" alt="" aria-hidden="true" />
नोएडा आज दिनांक 4-10-19 को समय करीब 12ः45 बजे विजय निवासी गढ़ी चैखंडी थाना फेस 3 ने 100 नंबर पर सूचना दी कि सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के पास से उनकी पत्नी की 2 पल्सर सवार व्यक्तियों ने चैन छीन ली है, पल्सर का नंबर 5099 है। उक्त सूचना के आधार पर तत्काल चेकिंग प्रारंभ कराई गई दौराने चेकिंग सेक्टर 117 में मोटर साइकिल पर सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई
" alt="" aria-hidden="true" />
जिसमें एक बदमाश प्रदीप पुत्र गुड्डू निवासी अलादिनपुर थाना झिंझाना जनपद शामली गोली लगने के कारण घायल हुआ एवं उसका साथी कल्लू भागने में सफल रहा घायल बदमाश के कब्जे से 1 पल्सर 200 सीसी मोटरसाइकिल एक तमंचा दो जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस लूटी गई एक पीली धातु की चैन टूटी हुई बरामद हुई घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया एवं भागे हुए बदमाश की तलाश में कांबिंग की जा रही है।